बजट को लेकर की चर्चा, मांगे सुझाव
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के सीएम नायब सैनी गुरुवार को गुरुग्राम पहुंचे। यहां उन्होंने उद्योगपतियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री कल रोहतक में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और उनसे सुझाव लेंगे। नायब सिंह सैनी का यह पहला बजट होगा, जो फरवरी के तीसरे हफ्ते में पेश होगा। हरियाणा सरकार ने पहली बार बजट के लिए लोगों से भी सुझाव मांगे हैं। पिछली बार सरकार ने बजट में 1.89 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 11 फीसदी अधिक था।
इस बार सरकार का बजट दो लाख करोड़ से ऊपर जाने का अनुमान है। हरियाणा सरकार बजट में ही महिलाओं को हर महीने 2100 देने की योजना का भी प्रावधान करने जा रही है। मुख्यमंत्री सैनी आज शाम को चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।
उद्यमियों के सुझाव बजट में करेंगे शामिल
गुरुग्राम में उद्यमियों के साथ प्री-बजट चर्चा के बारे में सीएम नायब सैनी ने बताया है कि बजट को लेकर उद्योगपतियों से सुझाव लिए हैं। कई यूनियन के प्रतिनिधियों ने बजट को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए हैं। इन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 4 जनवरी से बदलेगा मौसम, बारिश के आसार