दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल हुए सीएम नायब सैनी
Delhi Assembly Election (आज समाज) नई दिल्ली: हरियाणा के सीएम नायब सैनी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुट गए है। आज सीएम नायब सैनी ने दिल्ली पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील की। सीएम नायब सैनी पूर्व केंद्रीय मंत्री और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम के नामांकन में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने वाली भाजपा की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है।
लोगों ने झूठ का शासन देख लिया है। ईमानदारी के नाम पर वोट लिए, काम के नाम पर वोट लिए लेकिन न तो अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी दिखाई दी और न ही जिन कामों के वादे किए थे वो सबके सामने आए। झूठ बोलकर अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में लोगों को लगातार बरगलाने और उनका शोषण करने का काम किया है।
दिल्ली में भी कमल का फूल खिलेगा
नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की जीत में दिल्ली के लोगों का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली में भी कमल का फूल खिलेगा। दिल्ली की जनता को (केंद्र सरकार की योजनाओं का) कोई लाभ नहीं मिल रहा है। जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग होशियार हैं, उन्हें पता है कि दिल्ली का विकास तभी हो सकता है, जब केंद्र में जिसकी सरकार होगी, उसी की सरकार दिल्ली में भी बनाएंगे।
ये भी पढ़ें : सीआईडी करेंगी हरियाणा में एमबीबीएस परीक्षा में हुए घोटाले की जांच