Haryana CM Khattar’s statement on Kashmir is condemnable – Rahul Gandhi: कश्मीर पर हरियाणा सीएम खट्टर का बयान निंदनीय-राहुल गांधी

0
282

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया। उनके कश्मीरी महिलाओं पर दिए बयान को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि यह दशार्ता है आरएसएस की तरफ से वर्षों ट्रेनिंग के बाद एक असुरक्षित आदमी के मन में क्या चलता है। इस संदर्भ में राहुल का ट्वीट आया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री का कश्मीरी महिला पर बयान निंदनीय है और यह दिखाता है कि वर्षों से आरएसएस ट्रेनिंग के बाद एक कमजोर, असुरक्षित और निराशावादी शख्स के दिमाग में क्या चलता है। महिला किसी आदमियों की संपत्ति नहीं है।ह्व उन्होंने कहा, ”महिला कोई संपत्ति नहीं हैं कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा। वहीं हरियाणा के सीएम ने राहुल गांधी पर उनके बयानों को लेकर आएसएस पर टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। खट्टर ने कहा कि इस तरह के गलत बयान उनकी पार्टी को खुद ही नुकसान पहुंचाता है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.