किसानों पर किए अत्याचार पर पर्दा डाल रहे हरियाणा सीएम : कैप्टन

0
409

हरियाणा के किसान समर्थकी कदमों संबंधी मनोहर लाल के दावों को खारिज किया
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा टवीट के द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री से किसानों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों संबंधी पूछे सवालों का जवाब देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा सीएम के दावों को खारिज किया और इसको भाजपा नेता की तरफ से अपनी सरकार की तरफ से किसानों पर किए गए अमानवीय अत्याचार पर पर्दा डालने की कोशिश करार दिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा की खट्टर के दावे और सवाल और कुछ भी नहीं हैं सिर्फ हरियाणा सरकार की तरफ से शांतमयी प्रदर्शन कर रहे किसानों पर हाल ही में किए लगातार हिंसक हमलों के कारण हो रही देशव्यापी आलोचना से बचने के लिए बचाव का एक ढंग है। हरियाणा में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से दिए जा रहे अलग-अलग बयानों ने एक बार फिर भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता का पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है।
पंजाब सीएम ने कहा की किसानों पर बिना किसी उकसाने और नाजायज हमले के लिए माफी मांगने की बजाय खट्टर पुलिस की कार्रवाई का बचाव कर रहे थे। यहां तक की करनाल के एसडीएम की पुलिस को दी हैरानीजनक हिदायतों को भी सही साबित करने की कोशिश की गई जबकि सारी दुनिया ने इसको देखा और इसकी निंदा की। हरियाणा के मुख्यमंत्री की तरफ से यह कहना की हरियाणा सरकार ने पंजाब सरकार के मुकाबले किसानों के लिए ज्यादा किया है, के दावों को नकारते हुए करते कैप्टन ने पूछा कि अगर ऐसा है तो आपके अपने राज्य के किसान आपके और आपकी पार्टी ( भाजपा) से नाराज क्यों हैं?