Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के 1986 बैच के सबसे सीनियर आईएएस संजीव कौशल घर बैठे ही रिटायर हो जाएंगे। इसकी वजह यह रही कि उनकी जगह आईएएस टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सचिव बनाए जाने से वे 15 मार्च से 30 जुलाई 2024 तक छुट्टी पर रहे मगर 31 जुलाई, 2024 को राजपत्रित अवकाश होने के कारण वे आखिरी दिन 31 जुलाई को मुख्य सचिव कार्यालय भी जाने से चूक गए। उनकी रिटायरमेंट पर हरियाणा की आईएएस अफसर एसोसिएशन ने एक डिनर कार्यक्रम रखा था लेकिन बारिश का पूर्व अनुमान बताकर वह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मूलरूप से पंजाब के होशियारपुर से शिक्षित संजीव कौशल की गिनती नियमों पर चलने की रही है। अपनी सर्विस के दौरान उन्होंने प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा। प्रदेश में लगभग सरकारों में उन्हें महत्वपूर्ण पोस्टिंग मिलती रही है। वे डीपीआर भी रहे हैं और मुख्यमंत्री के डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद तक रहे हैं। वे हरियाणा के मुख्य सचिव बने तो हरियाणा की अफसरशाही उनमें एक अभिभावक के तौर पर देखती रही।