हरियाणा का बजट किसान, मीडिया, युवा, खेल और गांव गली को विकास देने वाला : आजाद सिंह

0
354
Haryana Chief Minister Manohar Lal presented the budget as Finance Minister on Thursday
Haryana Chief Minister Manohar Lal presented the budget as Finance Minister on Thursday

प्रवीण वालिया, करनाल  23 फरवरी :
हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के निर्वतमान सदस्य आजाद सिंह ने हरियाणा सरकार के बजट को चहुंमुखी विकास की राह खोलने वाला बताया है। उन्होंने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री बृहस्पतिवार को बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बल पर किसानों, छात्रों, अनुसूचित जातियों, पिछड़़ा वर्ग, आंगनवाड़ी वर्करों, मजदूरों, व्यापारियों व उद्यमियों का भाग्य बदलने और सुदृढ़ करने पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के किसानों को ड्रोन तकनीक से जोडऩे पर कृषि क्षेत्र में नई तरक्की देनेी की घोषणा की है। साथ ही दक्षिणी हरियाणा के किसानों की भाग्य रेखा तय करने वाले एसवाईएल के मुद्दे को गंभीरता से लिया है।

लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी विजन की सराहना की

उन्होंने इसके101 करोड़ का बजट प्रदान किया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के साथ ही कोई भी छात्र जमीन पर नहीं बैठे,इसके लिये 70 हजार से अधिक डेस्क उपलब्ध कराये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की है। उद्योगिक क्षेत्र में अनुसूचित जाति के लोगों के लिये बढ़ावा देने की घोषणा कर इस समाज के लोगों का दिल जीत लिया है। भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये पूरे हरियाणा में प्रत्येक जिला में पांच से दस एकड़ भूमि पर अमृत वन विकसित करने की घोषणा की है। बात चाहे किसान की हो मीडिया की हो कर्मियों की हो किसी भी क्षेत्र के विकास की हो प्रस्तुत किये गये बजट में हरियाणा के तमाम सेक्टरों और हरहित के बजट की चारों ओर सराहना की जा रही है।

हरियाणा के हर क्षेत्र में लोगों को दिखेगी विकास की झलक

आजाद सिंह ने कहा पीएम श्री योजना के तहत बड़ा परिवर्तन करने का प्रयास किया गया है। तीन लाख रूपये तक की आय वाले परिवारों के एक हजार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये निशुल्क कोचिंग प्रदान करने की घोषणा की है। सूचना प्रौद्योगिकी के विकास की दिशा में पंचकूला में विद्या समीक्षा केंद्र बनाने तथा छठी से आठवीं कक्षा कौशल शिक्षा देने की योजना सतिच कई खास योजनाये बनाई गई है। किसानों एवं खेती को मजबूत बनाने की दिशा में 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रदेश में 70 नई मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां प्रारंभ की जायेगी। गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ से बढ़ा कर 400 करोड़ किया गया है। हरियाणा युवाओं को कौशल सशक्कत बनाने के लिये मुख्यमंत्री कौशल मित्र फैलोशिप योजना पहली बार प्रारंभ की जायेगी। प्रचायती राज और ग्रामीण विकास के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है। शहरी विकास को बढ़ावा देने के लिये दिव्य नगर योजना के तहत 500 करोड़ रूपये खर्च करने की घोषणा की गई है।

लोगों की सुविधा के लिये नगरनिगमों और परिषदों में एक हजार नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किये जायेंगे। नेशनल लेवल पर अपनी श्रेणी में कुल पचास शीर्ष स्थानों में खड़ा होने वाली पालिकाओं में सफाई कर्मियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। सोनीपत में मेट्रोपॉलिटीन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जायेगी। खिलाडिय़ों का ध्यान रखते हुये हरियाणा में खेल अकादमी बनाई जायेगी। खिलौना निर्माण नीति बनाई जायेगी। मोटे अनाज की ब्रंाडिग को बढ़ावा दिया जायेगा। इससे किसान को सीधा बड़ा लाभ होगा।

प्रत्येक जिला परिषद में अलग इंजिनियरिंग विंग प्रारंभ की जायगी। एक हजार गांवों में ई-पुस्तकालय खोले जायंगे। गांवों में एक हजार नई पार्क और व्यामशालायें खोली जायेगी। रोजगार को बढ़वा देने के लिये 1500 नये हरहि स्टोर खोले जायेंगे। अगले दो वर्षो में चार हजार नये प्ले स्कूल बनाये जायेंगे। तीन लाख रूपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जायेगा। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन को ढाई हजार से बढ़ा कर पौने तीन हजार रूपये किया गया है। बहादुरगढ़ और कैथल में एलिवेटिड रेलवे लाइन बनाई जायेगी। हरियाणा में नई तरक्की देने की दिशा में 14 नये बाईपास बनाये जायेंगे। पर्यटन और विरासत के क्षेत्र में बड़ा विकास करने की घोषणा की है। हरियाणा में एहिजार नई बसें चलाई जायेगी।

यह भी पढ़ें –आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा हर घर ध्यान की मुहिम के तहत ध्यान कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें –जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook