Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Chief Minister Manohar Lal, करनाल,17 जुलाई(प्रवीण वालिया):
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 जुलाई मंगलवार को करनाल जिला को करोड़ो रुपये की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रें सिंग के माध्यम से 9520.48 लाख रुपये की करनाल से जुड़ी 8 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसकी जानकारी सोमवार को डीसी अनीश यादव ने दी।
4 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 4 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
डीसी अनीश यादव ने बताया कि जिलास्तर पर लघु सचिवालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री करनाल की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं 4 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। डीसी अनीश यादव ने बताया कि 421.24 लाख रुपये की लागत से तैयार पीडब्लूडी रेस्ट हाउस, घरौंडा के विस्तारिकण का उद्घाटन किया जाएगा। इन्द्री खण्ड के गांव खुखनी के 423.09 लाख रूपये लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन, गांव चौरा के 360 लाख रूपये लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्धाटन तथा गांव पाढा में 23.90 लाख रूपये की लागत से अपग्रेड किए आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का उद्धाटन शामिल है।
डीसी अनीश यादव ने बताया कि 3850 लाख रुपये की लागत से नगर निगम, करनाल द्वारा तैयार इंटीग्रेटिड वाटर यूटिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम का शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ-साथ 2795 लाख की लागत से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पुरानी अनाज मंडी में ईपीसी मोड के अंतर्गत कर्मिशल स्पेस का शिलान्यास, 926.71 लाख की लागत से पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पेयजल सप्लाई के विभिन्न प्रोजेक्टस का शिलान्यास और 720.54 लाख की लागत से पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग द्वारा सीवरेज लाइन की रिप्लेसमेंट के कार्य का शिलान्यास भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : Crispy Kachori बरसात के मौसम में ही बनाये खस्ता कचौड़ी, जानिए बनाने का तरीका
यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं
यह भी पढ़ें : Recipe Of Fried Potato Chaat : बच्चों की शाम की भूख शांत करने के लिए बनाये फ्राइड आलू चाट