कहा-चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है, यह पार्लिमेंट्री बोर्ड करता है तय
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में सीएम नायब सिंह सैनी दो दिन के दौरे पर है। आज उनके करनाल प्रवास का दूसरा दिन है। दूसरे दिन भी वह विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इससे पहले सीएम नायब सैनी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। सीएम सैनी ने करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना है, यह पार्लिमेंट्री बोर्ड तय करता है। बोर्ड ही मुझे कुरूक्षेत्र से करनाल लेकर आए है और बोर्ड अगर कोई विषय रखेगा, तो उसके अनुसार काम किया जाएगा। भर्ती रोका गैंग के सवाल पर सीएम ने कहा कि यह एक विपक्ष का षड्यंत्र होता है, जो सिर्फ चाहता है कि युवाओं को रोजगार न मिले। कोर्ट के अंदर हम लड़ाई लड़ते है और युवाओं को न्याय दिलवाते है। कांग्रेस न तो अपने कार्यकाल में युवाओं को कोई रोजगार दे पाई और अगर रोजगार भी दिया तो उसमें भी भ्रष्टाचार किया। आज कल कांग्रेस झूठ बोलने का काम कर रही है। वे बताए कि उन्होंने कितनों को रोजगार दिया और कितना भ्रष्टाचार हुआ। आज बिना पर्ची और खर्ची के रोजगार मिला है और कांग्रेस को मिर्च लग रही है, क्योंकि उनकी दुकानदारी बंद हो चुकी है। उन्हे यह बात हजम नहीं हो रही कि गरीब आदमी के बेटे को फ्री में नौकरी कैसे मिल रही है। आने वाले बजट को लेकर उन्होंने कहा कि बजट अमृतकाल को लेकर बजट होगा। यह विकसित भारत का मजबूत नीव रखने वाला बजट होगा। इस बजट से हर वर्ग को लाभ मिलने वाला है। यह बजट को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा।