Haryana Chief Electoral Officer Anurag Aggarwal : मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी के जरिए ली बैठक

0
187
वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद अधिकारी।
वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद अधिकारी।
  • 25 व 26 नवंबर को दो दिवसीय कैंप लगाकर बनाए जाएंगे वोट
  • बीएलओ बूथ पर बैठकर देंगें लोगों को सेवाएं

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Chief Electoral Officer Anurag Aggarwal, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में आज हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के जिला निर्वाचन अधिकारियों व सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने मतदाता सूचियां के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान 25 व 26 नवंबर को लगाए जाने वाले दो दिवसीय कैंप में ज्यादा से ज्यादा नए वोट बनाए जाने व शुद्धिकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राज्य के सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीन कार्यरत सुपरवाइजर को निर्देश दें कि वे 25 व 26 नवंबर को आयोजित कैंप के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल ऑफिसर की उपस्थिति रिपोर्ट सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ 25 नवंबर (शनिवार) व 26 नवंबर (रविवार) को अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहते हुए दावे व आपतियां (फार्म नंबर 6, 7, 8) प्राप्त करेगें व इसके साथ ही अपने बूथ का एच 2 एच सर्वे का कार्य पूरा करेगें।

इस अवसर पर निर्वाचन नायब तहसीलदार विनोद कुमार तंवर, सहायक नीरज कुमार, निर्वाचन कानूनगो राजपाल व पूनम मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Jio Air Fiber : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 41 शहरों में पहुंचा ‘जियो एयर फाइबर’

यह भी पढ़ें  : Karnal News : मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को करनाल पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook