Haryana Chamber Of Commerce And Industry के प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार बने विनोद खंडेलवाल

0
185
Haryana Chamber Of Commerce And Industry
Haryana Chamber Of Commerce And Industry

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Chamber Of Commerce And Industry,पानीपत : हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश चेयरमैन पद के लिए पानीपत से दो उम्मीदवार विनोद खंडेलवाल व प्रीतम सचदेवा थे। जिसे लेकर हरियाणा चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री की पानीपत इकाई ने एक उम्मीदवार को चेयरमैन पद चुनना था। पिछले दिन जनरल हाउस की मीटिंग में क्लोजिंम बनाकर 40 सदस्यो को चेयरमैन के लिये उम्मीदवार चुनना तय किया गया था। जिसे लेकर आज मतदान शाम 5:00 बजे शुरू हुआ। चुनाव अधिकारी सुरेंद्र मित्तल द्वारा मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। विनोद खंडेलवाल व प्रीतम सचदेवा की उपस्तिथि में मतदान का कार्य शुरू हुआ।

 

कुल 40 वोट थे जिनमें 37 मतदाताओ ने वोट किया

चुनाव अधिकारी सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि कुल 40 वोट थे जिनमें 37 मतदाताओ ने वोट किया। उन्होंने बताया कि विनोद खंडेलवाल को 26 व प्रीतम सचदेवा को 10 वोट मिले जबकि एक वोट प्रोक्सी के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि विनोद खंडेलवाल अब प्रदेश चेयरमैन पद के उम्मीदवार होंगे और आने वाले समय में प्रदेश में उद्योगपतियों की समस्याओं को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे।

 

विनोद खंडेलवाल को 26 वोट व प्रीतम सचदेवा को 10 वोट मिले

हरियाणा चैंबर और कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पानिपत इकाई के चेयरमैन विनोद धमीजा ने बताया कि हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पानीपत इकाई में 371 सदस्य है। पिछले दिनों जनरल हाउस की मीटिंग में 40 सदस्यों को चुना गया था जो चेयरमैन पद के लिये उमीदवार का चुनाव करेंगे। उन्होंने बताया कि आज की मतगणना के अनुसार विनोद खंडेलवाल को 26 वोट व प्रीतम सचदेवा को 10 वोट मिले हैं ।इसलिए विनोद खंडेलवाल का नाम प्रदेश चेयरमैन पद के उम्मीदवार के रूप में भेजा जाएगा ।उन्होंने बताया कि अभी तक केवल प्रदेश से पानीपत से प्रदेश चेयरमैन के लिए उम्मीदवार का नाम है।इसलिये इस बार हरियाणा चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रदेश चेयरमैन तय माना जा रहा है।

यह भाईचारे का चुनाव था

हरियाणा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार बने विनोद खंडेलवाल ने कहा कि यह भाईचारे का चुनाव था और सबसे बड़ी बात यह हमारे उद्योगपति बिरादरी की जीत है। उन्होंने कहा जब भी व्यापारिक लड़ाइयां लड़ी हैं तो हरियाणा चैंबर और कामर्स ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश हमारे हाथ में रहेगा तो हम प्रदेश की समस्याओं को बहुत अच्छे तरीके से सरकार के सामने रखकर उनका समाधान करवाने की कोशिश करेंगे।

 

यह भी पढ़े  : Ganesh Chaturthi 2023 : गणेश चतुर्थी कब है व जानिए शुभ मुहूर्त के बारे में

यह भी पढ़े  : Vinayak Chaturthi 2023 : भगवन श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए विनायक चतुर्थी के दिन इन मंत्रों का जरूर करें जाप

Connect With Us: Twitter Facebook