मानव अधिकार आयोग हरियाणा के चेयरमैन एस.के. मित्तल का बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ में अभिनंदन Haryana Chairman S.K. Mittal

0
400
Haryana Chairman S.K. Mittal
Haryana Chairman S.K. Mittal

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Haryana Chairman S.K. Mittal : महेंद्रगढ़ जिले के सब डिवीजन नारनौल से संबंधित सतीश कुमार मित्तल रिटायर्ड चीफ जस्टिस राजस्थान हाई कोर्ट व पूर्व लोकायुक्त पंजाब तथा वर्तमान में चेयरमैन मानव अधिकार आयोग हरियाणा का महेंद्रगढ़ बार में स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार प्रधान बंसी लाल यादव ने की। एडवोकेट जिम्मी चौधरी ने बताया कि चेयरमैन सतीश कुमार मित्तल के साथ महेंद्रगढ़ एसडीजेएम मुनीष कुमार नागर, जेएमआईसी सोहनलाल मलिक व जेएमआईसी मोहम्मद इम्तियाज खान बार में पधारे थे।

Read Also : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम: Nagar Darshan Portal

पगड़ी पहनाकर किया स्वागत (Haryana Chairman S.K. Mittal)

बार प्रधान बंसी लाल यादव ने बताया कि मुख्य अतिथि नारनौल से संबंधित है, उन्होंने अपनी वकालत नारनौल से शुरू की थी तथा उसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ में भी उन्होंने वकालत की तथा वहां रहते हुए वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में बतौर जस्टिस काफी समय तक अपनी सेवा दे चुके हैं । वह राजस्थान से चीफ जस्टिस के पद से रिटायर हुए थे वहां से रिटायरमेंट के बाद वह लोकायुक्त पंजाब तथा मौजूदा समय में वह मानव अधिकार चेयरमैन हरियाणा के पद पर सुशोभित है। मुख्य अतिथि का बार में पहुंचने पर सीनियर अधिवक्ता किरोड़ी लाल यादव, मदन सिंह शेखावत तथा रणजीत सिंह ने उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

सभा को अधिवक्ता जिम्मी चौधरी, अजनेश यादव, रणवीर यादव व बार प्रधान बंसी लाल यादव ने संबोधित किया तथा मुख्य अतिथि से अपनी समस्याओं के बारे में बताया व उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने हमेशा महेंद्रगढ़ के लिए अपने प्रयासों को जारी रखा है जिससे महेंद्रगढ़ में प्रगति हो सके। (Latest Mahendragarh News)मंच संचालन शमशेर यादव आकोदा ने किया। मुख्य अतिथि को अधिवक्ता सीमा रानी, सुनीता सिंह ने मोमेंटो प्रदान किया।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद (Haryana Chairman S.K. Mittal)

इस अवसर पर गौरी शंकर, राकेश शर्मा, राजेश कौशिक पाली, राजवीर यादव, सुरेंद्र बंसल, सुरेश शर्मा, राहुल यादव, संत कुमार, बुधराम यादव, सुदीप खेरवाल, आलोक खैरवाल, रविंदर खेरवाल, संदीप रिवासा, जोगिंदर रिवासा, सुरेंद्र रिवासा, कुलदीप सैनी, सतीश यादव लुखी, नोरंग लाल शर्मा, राजेंद्र सिंह शेखावत, अंजय नेहरा, जितेंद्र यादव, रमेश शर्मा उन्हानी, अशोक यादव, वीरेंद्र खायरा तथा बार के अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

Read Also : डीएवी पीजी कॉलेज करनाल के प्रिसिंपल डॉ रामपाल सैनी चुने गए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष: President Of The Cultural Council Of Kurukshetra

Read Also : पट्टी अफगान में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी पर चला जिला प्रशासन का पीला पंजा Yellow Claw Of District Administration

Connect With Us : Twitter Facebook