5 और 6 नवंबर को ही होगा Haryana CET Exam, कैंसिल होने की अफवाहों में मत आएं

0
659
Haryana CET Exam

आज समाज डिजिटल, Haryana CET Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी 2022 आने वाले 5 और 6 नवंबर आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी इस बहकावे में ना आएं कि यह पेपर कैंसिल हो सकता है। सोशल मीडिया पर यह एक अफवाह चल रही है कि सीईटी परीक्षा कैंसल हो गया है या कैंसिल हो जाएगा। यह पूरी तरह से गलत है। 

सीईटी का पेपर अपने निर्धारित समय पर ही होगा। जानकारी के मुताबिक लगभग 11,36,874 उम्मीदवारों ने सरकारी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षा हरियाणा राज्य के 17 जिलों में होगी। यह परीक्षा दो सत्रों – सुबह और शाम में आयोजित की जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड (Haryana CET Admit Card) 1 नवंबर 2022 के आसपास जारी होने की संभावना है। हालांकि एचएसएससी से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA से HSSC की ओर से हरियाणा CET 2022 परीक्षा आयोजित करने की उम्मीद है। एडमिट कार्ड जारी करने के लिए एनटीए द्वारा देखे गए पैटर्न के आधार पर सीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 5 दिन पहले यानी 1 नवंबर 2022 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

एक बार जारी होने के बाद, हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड hssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि, आवेदन संख्या और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। हरियाणा सीईटी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Car Recall : मारुति की इन तीन कारों में आई टेक्निकल दिक्कत, देशभर से 9225 यूनिट्स को वापस मंगवाया

ये भी पढ़ें : Vande Bharat Express Accident : वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

ये भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक का दूसरा दिन : विदेश मंत्री जयशंकर बोले- इंटरनेट का इस्तेमाल समाज को अस्थिर करने में कर रहे आतंकवादी

Connect With Us: Twitter Facebook