हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट Haryana Central University Students Got Placement

0
646
Haryana Central University Students Got Placement
Haryana Central University Students Got Placement

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Haryana Central University Students Got Placement : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पांच विद्यार्थियों को देश की प्रतिष्ठित कम्पनी रिलायंस रिटेल में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह एक बार फिर देश की शीर्ष कंपनियां हमारे विद्यार्थियों के उत्कृष्ट कौशल को देखते हुए उन्हें नौकरी की पेशकश कर रहीं हैं। इन विद्यार्थियों का चयन इस बात का परिचायक है।

Read Also :  राष्ट्रीय कल्याणकारी परिषद ने सिविल अस्पताल में आयोजित किया कार्यक्रम National Welfare Council Organized Program In Civil Hospital

विद्यार्थियों की गई कड़ी मेहनत और शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा का परिणाम हैं (Haryana Central University Students Got Placement)

कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित बी.वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम गुणवत्तापूर्ण व रोजगार परक है, जो स्नातकों की रोजगार क्षमता व कौशल बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हमारे विद्यार्थियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत और विभाग के शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा का परिणाम इस प्लेसमेंट के रूप में देखने को मिल रहा है।

व्यावसायिक अध्ययन और कौशल विकास विभाग के समन्वयक डॉ. पवन कुमार मौर्या ने बताया कि बी.वॉक.-रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के कुनाल, अंकित यादव, कुलदीप, आनंद व अंकित कुमार को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।

विभाग अनेक औद्योगिक संस्थानों के साथ अपने जुड़ाव को रखेगा मजबूत : डॉ. सुयश मिश्रा (Latest Mahendragarh News)

रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के समन्वयक डॉ. सुयश मिश्रा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में विभाग अनेक औद्योगिक संस्थानों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करना जारी रखेगा। (Haryana Central University Students Got Placement) उन्होंने बताया कि हमारे विद्यार्थियों का चयन रिलायंस के साथ-साथ फ्यूचर रिटेल, ओम लोजिस्टिक्स, अक्सप्रेस लोजिस्टिक्स, सनटेक एक्सप्रेस, ओजी इंडिया पैकेजिंग आदि प्रतिष्ठित संस्थानों में होता रहा है।

Read Also : बंगा के सिविल अस्पताल में लगाया गया ग्लूकोमा नेत्र जांच व जागरुकता कैंप Glaucoma Eye Checkup At Civil Hospital In Banga

Read Also : Benefits And Harms Of Honey: जानिए किन चीजों के साथ नहीं करना चाहिए शहद का सेवन, और किन चीजों के साथ शहद लेना है फायदेमंद

Connect With Us : TwitterFacebook