नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के छात्र तरुण कुमार डिग्री पूर्ण करते ही रिलायंस रिटेल में रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विधार्थी का चयन होने पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के कौशल को निखारकर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार प्रदान कर रहा है।

विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनेक अवसर

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों में कौशल विकास न केवल पढ़ाई तक सीमित है बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक और रोजगार की दृष्टि से भी समृद्ध बनाता है। कौशल विकास पर आधारित बी. वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनेक अवसर प्रदान हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह विभाग के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के द्वारा की जाने वाली कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि विभाग लगातार विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। विभाग के प्रमुख डॉ. पवन कुमार मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार प्राप्त करना काफी मुश्किल हो रहा है।

बी.वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के छात्र को मिला रिलायंस रिटेल में प्लेसमेंट

ऐसे में बी.वॉक. रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के द्वारा कराई जाने वाली पढ़ाई के साथ-साथ कार्यशाला, इंटर्नशिप, विशेषज्ञ व्याख्यान काफी फायदेमंद होते है। बी. वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट पाठ्यक्रम स्नातकों की रोजगार क्षमता व कौशल बढ़ाने और वैश्विक श्रम शक्ति का हिस्सा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट विभाग के समन्वयक डॉ. सुयश मिश्रा ने विद्यार्थी को बधाई देते हुए कहा कि विभाग की यह कोशिश रहती है कि सभी विद्यार्थियों में कौशल विकास हो जिससे कि रोजगार की दृष्टि से भविष्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह उसका ही परिणाम है कि बी. वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के विद्यार्थी स्नातक की डिग्री पूर्ण करते ही उच्च पदों पर आसीन होकर न सिर्फ विभाग को बल्कि अपने परिजनों को भी गौरवान्वित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :जूतों से पिटाई कर फूंका पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला

ये भी पढ़ें :कला इंसान का सबसे बेहतरीन हुनर – डॉ रामपाल सैनी

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

Connect With Us: Twitter Facebook