Haryana Central University Mahendragarh : हकेवि में एआईसीटीई-अटल संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन

0
162
एआईसीटीई-अटल संकाय संवर्धन कार्यक्रम में मंचासीन कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, समकुलपति, विशेषज्ञ व शिक्षक
एआईसीटीई-अटल संकाय संवर्धन कार्यक्रम में मंचासीन कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, समकुलपति, विशेषज्ञ व शिक्षक

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) प्रशिक्षण और शिक्षण (एटीएएल) अकादमी संकाय संवर्धन कार्यक्रम (एफडीपी) का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन का थीम माइक्रोग्रिड विद इलेक्ट्रिकल व्हिकल्सः इंटेलिजेंट एंड एलाइड एरियाज है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस आयोजन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों व उनसे जुड़े शोधार्थियों, विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों के लिए बेहद उपयोगी है।

आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने भी इस संकाय संवर्धन कार्यक्रम की क उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा। कार्यक्रम के उद्घाटन पर मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी, रुड़की के प्रो. एस.पी. सिंह, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के प्रो. एम.ए. अंसारी और दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के डॉ. राजीव कुमार चौहान उपस्थित रहे।

इस आयोजन के अंतर्गत विशेषज्ञ के रूप में आईआईटी जोधुपर से डॉ. निशांत और एनटीपीसीई स्कूल ऑफ बिजनेस डॉ. देवजीत पलित, एनआईटी कुरूक्षेत्र के सतहंस उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह व कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अजय कुमार बंसल और डॉ. कल्पना चौहान सहित इस आयोजन में 50 से अधिक संकाय सदस्य, विद्यार्थी व शोधार्थी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook