Haryana Central University Mahendragarh: हकेवि में चल रही सात दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

0
51
कार्यशाला के समापन सत्र में उपस्थित विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी।
कार्यशाला के समापन सत्र में उपस्थित विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी।
  • यह कार्यशाला खाद्य अनुसंधान में उन्नति करने में मददगार साबित होगी- कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सहयोग से सात दिवसीय ‘स्कीम फॉर प्रमोशन ऑफ अकादमिक एंड रिसर्च कोलेब्रेशन‘ (एसपीएआरसी) द्वारा प्रायोजित कार्यशाला का समापन हो गया।

न्यूट्रीजीनोमिक्स और खाद्य प्रौद्योगिकी पर केंद्रित इस कार्यशाला के आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में कहा कि बढ़ती जनसंख्या और मानव सेहत को ध्यान में रखते हुए हमें खाद्य पादपों और उनके उत्पादों के पोषक तत्वों पर विशेष रिसर्च रणनीति के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अवश्य ही यह कार्यशाला खाद्य अनुसंधान में उन्नति करने में मददगार साबित होगी।

चंडीगढ़ में आयोजित इस कार्यशाला के समापन के सत्र में प्लांट जीनोमिक्स की प्रसिद्ध एवं वर्ष 2020 और 2023 की ‘वीमेन साइंटिस्ट ऑफ़ द ईयर‘ पुरस्कार हासिल करने वाली डॉ. हुमिरा सोनाह विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सतत भविष्य निर्माण की दिशा में बहुमूल्य अंतदृष्टि और प्रेरक प्रयासों पर जोर दिया।

पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रेनू विग ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक रही है, और इस प्रयास से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ और पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में अनुसंधान को आने वाले समय में बढ़ावा मिलेगा। कार्यशाला के समापन सत्र में प्रो. कश्मीर सिंह, डॉ. रुपेश देशमुख, डॉ. हुमैरा सोनाह, और डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रो. कश्मीर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook