Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के सांख्यिकी विभाग द्वारा शिक्षकों, विद्यार्थियों व शोधार्थियों हेतु ’एसपीएसएस और आर का उपयोग करके सांख्यिकीय डेटा विश्लेषण’ पर केंद्रित पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया।
विश्वविद्यालय कुलपति ने समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक, सामाजिक और अन्य कारकों में गतिशील परिवर्तन के कारण, इन परिवर्तनों को समझने और भविष्य की संभावनाओं का आंकलन करने में विभिन्न सांख्यिकीय उपकरणों की आवश्यकता रहती है।
इन उपकरणों का उपयोग न केवल सांख्यिकी के क्षेत्र में बल्कि अर्थशास्त्र, शिक्षा, गणित, चिकित्सा विज्ञान आदि में भी किया जाता है। अतः यह आयोजन प्रतिभागियों के लिए उपयोगी रहेगा।
समापन सत्र की शुरुआत कार्यशाला के संयोजक डॉ. रविंद्र सिंह ने स्वागत भाषण के साथ की। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में समूचे भारत से प्रतिभागी सम्मिलित हुए और विभिन्न सांख्यिकीय उपकरणों और उनके अनुप्रयोगों का ज्ञान प्राप्त किया। कार्यशाला की रिपोर्ट सांख्यिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर, आयोजन सचिव डॉ. पवित्रा कुमारी ने प्रस्तुत की। सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रंजन कुमार साहू ने समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस कार्यशाला में प्रो. शशि भूषण, सांख्यिकी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ; सांख्यिकी विभाग, आईआईटी-केजीपी से डॉ. नितिन गुप्ता;सांख्यिकी विभाग, सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ से डॉ. कपिल कुमार;सांख्यिकी विभाग, बीबीएयू, लखनऊ से डॉ. अमित कुमार मिश्रा; सांख्यिकी विभाग, डीएसएमएनआर विश्वविद्यालय, लखनऊ से डॉ.दुष्यंत त्यागी; सांख्यिकी विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से प्रोफेसर सुरेश कुमार शर्मा; और सांख्यिकी विभाग, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से प्रो. जी. जयश्री विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें : Valmiki community Karnal: हरियाणा के बाद देश की राजनीति के लिए कमल खिलाएंगे मनोहर लाल : आजाद सिंह