- मल्टीस्केलिंग, मॉडलिंग, नेनोमेटिरियल के गुणों को समझने में मिलेगी मदद
Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Central University Mahendragarh,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में मल्टीस्केल मॉडलिंग ऑफ मेटिरियल इन कार्बन रिलेटिड नैनो स्ट्रक्चर्स विषय पर केंद्रित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरूआत मंगलवार को होने जा रही है। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सीएसआईआर), इंडिया द्वारा वित्तपोषित यह कार्यशाला युवा अनुसंधानकर्ताओं को केंद्र में रखते हुए आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वान सम्मिलित होंगे, जिसमें मिशिगन टेक्नोलॉजीकल यूनिवर्सिटी, यूएसए के प्रो. रविंद्र पांडे का नाम प्रमुख है।
राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वान करेंगे संबोधित
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस कार्यशाला को मल्टीस्केलिंग, मॉडलिंग, नेनोमेटिरियल गुणों को समझने और उन्हें नियंत्रित करने की दिशा में आवश्यक ज्ञान के लिहाज से उपयोगी बताया।
कार्यशाला की संयोजक व भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि पांच दिवसीय इस आयोजन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वान जो कि इस क्षेत्र में शोध कार्य में जुटे हैं, कार्यशाला में सम्मिलित होंगे और विषय की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराएंगे।
कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. एजाज अंसारी ने बताया कि विशेषज्ञ वक्ताओं में श्री शकंराचार्य टेक्नीकल कैम्पस, भिलाई के प्रो. मोहन एल. वर्मा; पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. अशोक कुमार; महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, सोलन के डॉ. मनीष शर्मा व हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की डॉ. नेहा कटोच के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp: जिले के 5 गांवों में लगाया बागवानी जागरूकता कैंप
यह भी पढ़ें :Deputy CM Dushyant Chautala ने मिर्जापुर बाछौद हवाई पट्टी पर ली अधिकारियों की बैठक