नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ परिसर में जिला महेंद्रगढ़ खादी ग्रामोद्योग कार्यकर्त्ता संघ, नारनौल के सहयोग से दो दिवसीय स्वदेशी वस्तुओं की प्रदर्शनी मंगलवार 24 जनवरी से शुरू हो रही है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार करेंगे। विश्वविद्यालय के सेन्टर फोर इनोवेशन एण्ड इन्क्यूबेशन के प्रयासों से आयोजित इस प्रदर्शन के विषय में सेंटर की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय आत्मनिर्भर भारत निर्माण अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रयास कर रहा है।
किसानों द्वारा विभिन्न जैविक कृषि उत्पादों का भी प्रदर्शन
ऐसा ही एक प्रयास यह प्रदर्शनी भी है, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मंत्र वोकल फोर लोकल को ध्यान में रखते हुए स्वदेशी वस्तुओं को आमजन पहुंचाया जाता है। इस प्रदर्शनी का आयोजन कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में स्थानीय किसानों द्वारा विभिन्न जैविक कृषि उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी देते हुए सेन्टर फोर इनोवेशन एण्ड इन्क्यूबेशन के श्री सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के वाई-फाई पार्क के नजदीक दो दिनों तक जिला महेंद्रगढ़ खादी ग्रामोद्योग कार्यकर्त्ता संघ, नारनौल के सहयोग से चलने वाली इस प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय सहित स्थानीय लोग भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें : तीन जिला पार्षदों सहित क्षेत्र के कई लोग जेजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : बचपन प्ले स्कूल में मनाया गया नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जन्मदिन
ये भी पढ़ें : गोमाता में होता है देवी देवताओं का वास :- एसडीएम हर्षित कुमार
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत