Haryana Central University (HKV) : हकेवि में पर्यावरण स्थिरता अभ्यास विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित

0
277
तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थी एवं शिक्षक।
तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थी एवं शिक्षक।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University (HKV), नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के स्कूल ऑफ लाइफ लोंग लर्निंग के अंतर्गत संचालित बायोमेडिकल साइंसेज एवं सैक्टर स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ‘पर्यावरण स्थिरता अभ्यास‘ विषय पर आयोजित इस कार्यशाला के आयोजन के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे भविष्य के लिए एक सशक्त कदम बताया।

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ लोंग लर्निग के अधिष्ठाता प्रो. पवन कुमार मौर्य ने बताया कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागी विषय की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आमजन को पर्यावरण स्थिरता के बारे में जागरूक करेंगे। कार्यशाला के संबंध में जानकारी देते हुए विभाग की संयोजक डॉ. ऋचा यादव ने बताया कि विश्व के समक्ष बढ़ती हुई पर्यावरणीय चुनौतियों के विषय में जानकारी देने के उद्देश्य से इस प्रकार के सर्टिफिकेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला के अंतिम दिन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। आयोजन में औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की संयोजक डॉ. सुषमा यादव ने भी विषय पर अपने विचारों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में विभाग के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 23 Nov 2023 : व्यापारियों को आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : National Movement :एसकेएम के द्वारा  26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन   

Connect With Us: Twitter Facebook