Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University (HKV), नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के भौतिकी और खगोल भौतिकी विभाग की आवृति फिजिक्स एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भौतिकी और खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने की।

कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण फिजिक्स एसोसिएशन के माध्यम से की गई विभिन्न पहलों के लिए तथा विभाग में नेट/गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या के लिए भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग को बधाई दी। उन्होंने विशेष रूप से एमएससी शोध प्रबंध विद्यार्थियों को टीआईएफआर मुंबई, आईआईटी, आरआरसीएटी, एसआईएनपी, आईआईएसईआर आदि प्रसिद्ध संस्थानों में अपने शोध कार्य करने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने शैक्षणिक अभ्यास के अलावा अनुभवात्मक और बहुआयामी शिक्षा के महत्त्व पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय कुलगीत व गणेश वंदना के साथ हुई।

भौतिकी और खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने फिजिक्स एसोसिएशन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए विभाग द्वारा की गई विभिन्न पहलों और विद्यार्थियों की उपलब्धियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इससे पूर्व विभाग के सह आचार्य डॉ. अंकुश विज ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और फिजिक्स एसोसिएशन के उद्देश्यों और इसकी कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराया। आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. रामअवतार, डॉ. रमन, डॉ. बबीता, डॉ. प्रिया, डॉ. विजय, डॉ. गौरव सहित विभाग के विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook