Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Central University (HKV),नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग द्वारा प्रसिद्ध नाटककार विलियम शेक्सपियर के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आयोजन हेतु विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए विभाग को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है ताकि विद्यार्थी इस तरह की गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल होकर भाषा कौशल में हो निपुण सके।
आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा किंग लियर के शुरुआती दृश्य, मैकबेथ के दृश्य, सॉलिलोकीज, नृत्य प्रदर्शन आदि सहित विभिन्न प्रस्तुतियां की गई। इस अवसर पर शेक्सपियर पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीरपाल सिंह यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कौशिक सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp : गुढ़ा व मांडोला में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित
यह भी पढ़ें :Raids on Godowns : सीएम फ्लाइंग ने गांव सेहलंग व पाथेड़ा में 2 गोदामों पर की छापेमारी
Connect With Us: Twitter Facebook