हकेवि में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज से

0
303
NCC Wing to be Set up in Haryana Central University
NCC Wing to be Set up in Haryana Central University

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सतत विकास के लिए शिक्षा पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरूआत सोमवार 13 जून से होने जा रही है। भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (आईसीएसएसआर) द्वारा प्रायोजित आयोजित इस संगोष्ठी के संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि सतत विकास के लिए शिक्षा विषयय पर केंद्रित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की भूमिका व शैक्षिक सिद्धांतों पर चर्चा करना और ज्ञान साझा करने के लिए शिक्षाविदों को एक साथ लाने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें : नफरी मार्केट में पौधारोपण कर सिद्धू मूसेवाले को दी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुल 10 सत्रों का आयोजन

विश्वविद्यालय की शिक्षा पीठ द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय संगोष्ठी की आयोजन सचिव डॉ. आरती यादव ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुल 10 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिनमें देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नोएडा की अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। संगोष्ठी के समापन सत्र में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, रेवाडी के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव मुख्य अतिथि व श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो. रमेश प्रसाद पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

ये भी पढ़ें : बंगा में दोनों व्यापार मंडलों पदाधिकारियों ने एकता करके किया व्यापार मण्डल