अब हकेवि में होगी रिटेल टीम लीडर की निशुल्क पढ़ाई Haryana Central University (HCV)

0
357
Haryana Central University (HCV)
Haryana Central University (HCV)

Haryana Central University (HCV)

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Haryana Central University (HCV) : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ अब रिटेल टीम लीडर और योगा वेलनेस ट्रेनर की पढ़ाई भी करायेगा। विश्वविद्यालय में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) की प्रमुख योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (पीएमकेवीवाई 3.0) का तीसरा चरण शुरू किया गया है।

कौशल से युवाओं को रोजगार दिलाना उद्देश्य

पीएमकेवीवाई 3.0 के अंतर्गत उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से देशभर में कौशल विकास संबंधित शिक्षण -प्रशिक्षण को प्रोत्साहित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार ने कहा कि पीएमकेवीवाई 3.0 के मुख्य उद्देश्य हैं उपलब्ध कौशल के जरिये युवाओं के लिए एक बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र का विकल्प का निर्माण करना, कौशल प्रशिक्षण और प्रमाणन के लिए युवाओं को सहायता प्रदान करना और निजी क्षेत्र की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए स्थायी कौशल केंद्रों को बढ़ावा देकर देशभर के युवाओं को फायदा पहुंचना है।

युवाओं को दें रोजगारमूलक शिक्षा

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से कौशल विकास के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रयासरत है। यहां बता दें कि विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के स्किल हब इनिशिएटिव के अंतर्गत यह शुरुआत की गई है। इसमें रोजगारपरक शिक्षा और कौशल उन्नयन के लिए स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके बच्चों व युवाओं को विभिन्न रोजगारमूलक कार्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शार्ट टर्म सर्टिफिकेट केस शुरू

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के स्किल हब इनिशिएटिव के नोडल आॅफिसर डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस योजना के अंतर्गत रिटेल टीम लीडर और योगा वेलनेस ट्रेनर का शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है। इसमें प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक आवेदक आगामी 28 मार्च 2022 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन दोनों ही कोर्सेज के अंतर्गत प्रशिक्षण व अध्ययन कार्य आगामी 31 मार्च से आरंभ होगा। डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इन कोर्सेज में प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन कोर्स में अधिकतम 80 सीटें हैं।

Haryana Central University (HCV)

READ ALSO : हिमाचल में केजरीवाल के सामने पहाड़, यहां क्या रहेगा असर Kejriwal in Himachal

READ ALSO : पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का शेड्यूल Punjab Board 10th-12th Schedule

Connect With Us : Twitter Facebook