Haryana Central University (HAKV), Mahendragarh : हकेवि में चार वर्षीय बीए बी.एड पाठ्यक्रम में पंजीकरण अब 25 जुलाई तक

0
204
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University (HAKV), Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बी.एड पाठ्यक्रम में अब 25 जुलाई तक पंजीकरण कराया जा सकता है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदक नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) -2023 के अंतर्गत इस कोर्स में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ने के बाद कहा कि अवश्य ही इस राहत का लाभ आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी उठायेंगे।

शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि बीए बी.एड पाठ्यक्रम के अतंर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 50 सीटें उपलब्ध है जिसमें दाखिल के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। आवेदन जोकि शिक्षण के क्षेत्र में रूचि रखते है और इसमें आगे बढ़ने के इच्छुक है वो इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अब आगामी 25 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग में आकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक https://ncet.samarth.ac.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Street Vendors Of Old Sabzi Mandi Karnal : सडक़ों की सुधरेगी व्यवस्था, जाम से मिलेगी मुक्ति

यह भी पढ़ें : Most Wanted Accused Arrested : हत्या करने के मामले में हथियार सप्लाई करने वाला फरार मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook