Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University (HAKV), नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ने अपने परंपरागत कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया, जिसमें मुख्य विशेषज्ञ प्रो. जे एन गौतम, विभाग प्रमुख, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, जिवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर रहे।
माननीय कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के व्याख्यान से विद्यार्थियों में बेहतर कौशल का विकास होता है। व्याख्यान के प्रारंभ में सहायक प्रोफेसर डॉ. अमित ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रो. जे एन गौतम का अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस व्याख्यान के माध्यम से प्रोफेसर जे एन गौतम ने विद्यार्थियों को उन्नत सूचीकरण के लिए विभिन्न तकनीकों और नवीनतम उपकरणों के साथ परिचित किया।
यह व्याख्यान कार्यक्रम हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ
व्याख्यान के दौरान, प्रो. जे एन गौतम ने सूचीकरण प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की, जिनमें संग्रहालय विज्ञान, डिजिटल सूचीकरण, मेटाडेटा, विश्लेषण और सूचीकरण मानकों की बातचीत शामिल थी। छात्रों को सूचीकरण के लिए उच्चतम मानकों और बेहतर प्रथाओं के पालन के बारे में प्रेरित किया। यह व्याख्यान कार्यक्रम हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जहां वे सूचीकरण के क्षेत्र में नवीनतम विचारों और अद्यतन तकनीकों से परिचित हुए। इस आयोजन के द्वारा प्राप्त ज्ञान और सूचना छात्रों को आगामी कार्यों में मदद करेगा और सूचना विज्ञान क्षेत्र में उनकी क्षमताओं को विकसित करेगा।
इस संबंध में, विभागाध्यक्ष श्रीराम पाण्डेय ने बताया, यह व्याख्यान आपसी अद्यतन और ज्ञान साझा करने का एक बहुत अच्छा माध्यम रहा। हमारे छात्रों को प्रो. जे एन गौतम जैसे मान्य विशेषज्ञ के अनुभव से लाभ मिला और उन्हें उच्चतम स्तर की सूचीकरण प्रथाओं का ज्ञान हुआ । यह आयोजन हमारे विभाग विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा श्रीराम पाण्डेय ने सम्मानित विशेषज्ञ को धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया।
यह भी पढ़ें : Dental Check-Up Camp : पूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए आज से सैनिक रेस्ट हाउस में दंत जांच शिविर
यह भी पढ़ें : RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह