नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के योग विभाग में शोधार्थी प्रदीप कुमार ने भारतीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा से संबंधित अपने एक डिजाइन के लिए पेटेंट प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने शोधार्थी व विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सा प्रणाली बेहद प्राचीन है और इसकी उपयोगिता निरंतर कायम है। शोधार्थी प्रदीप कुमार की यह उपलब्धि इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

विश्वविद्यालय कुलपति के मार्गदर्शन में लगातार शोध के मोर्चे पर नई उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है : डॉ. अजय पाल

योग विभाग के प्रभारी डॉ. अजय पाल ने बताया कि यह शोध कार्य शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान के निरंतर सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विभाग विश्वविद्यालय कुलपति के मार्गदर्शन में लगातार अध्ययन-अध्यापन व शोध के मोर्चे पर नई उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है। पिछले शैक्षणिक सत्र में विभाग ने 13 शोध पत्रों का प्रकाशन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में किया। डॉ. अजयपाल ने बताया कि शोधार्थी प्रदीप कुमार ने भारतीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा से सम्बन्धित एक डिजाइन पेटेंट प्राप्त किया है। इस डिजाइन में एक ऐसा पैर की मालिश करने वाला (फुट मसाजर) यन्त्र तैयार किया गया है, जो लगातार बैठकर काम करने वालों को चुस्ती-फुर्ती देने वाला है। यह यंत्र बिना बिजली के काम करता है।

शोधार्थी प्रदीप कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एक्यूप्रेशर सिद्धांत के अनुसार हमारे पैर के तलवों व किनारे हिस्से में कुछ ऐसे महत्त्वपूर्ण एक्यूप्रेशर बिंदु होते हैं, जो यदि एक साथ दबाये जाएं या मालिश किये जाएं, तो वांछित लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। जब ये एक्यूप्रेशर बिंदु एक साथ दबाव में आते हैं, तो रक्त संचरण में सुधार के साथ-साथ दर्द में भी आराम देते हैं। यह फुट मसाजर दो से तीन मिनट के अभ्यास से कर्मचारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने में भी उपयोगी है। इस कार्य में विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नवीन और अभियंत्रिक विभाग के सहायक आचार्य डॉ. मुरली ने भी योगदान दिया।

यह भी पढ़ें –जिलाधीश ने दिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के आदेश

यह भी पढ़ें – धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, शोभायात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़

यह भी पढ़ें –  शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र में सट्टा खाईवाली कराते एक गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook