नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
- बैंगलुरू में आयोजित एक समारोह में मिला सम्मान
- विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए किए गए कार्यों के लिए मिला सम्मान
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए आईडीए एजुकेशन अवार्ड 2022 अपने नाम किया है। विश्वविद्यालय को यह अवार्ड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इंडिया डेडिकेट्स एसोसिएशन (आईडीए) द्वारा बैंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की ओर से यह अवार्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ग्रहण किया। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को यह अवार्ड मिलना विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों के लिए गर्व की बात है।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को मिला आईडीए एजुकेशन अवार्ड 2022
विश्वविद्यालय को अवार्ड मिलना उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, संकाय सदस्यों की बेहतरी के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता का परिचायक है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों व सहयोगियों को दिया है। यहां बता दें कि आईडीए अवार्ड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित अवार्ड है इसलिए आईडीए एजुकेशन अवार्ड 2022 के लिए देश के 25 राज्यों के 1100 से अधिक शिक्षण संस्थानों से 2300 से अधिक नामांकन विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त हुए थे। जिसमें उच्च शिक्षा श्रेणी के तहत हकेवि को यह अवार्ड स्टूडेंड एंड फैकल्टी वेलबिंग अर्थात संस्थान व सहभागियों के हितों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों की शैक्षणिक व भावनात्मक जरूरतों व डिजिटल वेलनेस के लिए प्रदान किया गया है।
ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज में दस दिवसीय नृत्य कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ