हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय को 06 विकेट से हराया

0
305
Haryana Central University beat Punjabi University by 06 wickets
Haryana Central University beat Punjabi University by 06 wickets

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में चल रहे आल इंडिया वीसी कप-2022 के अंतर्गत आयोजित एक रोमांचक मैच में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रनों का पीछा करते हुए पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। यहां बता दें कि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला आल इंडिया वीसी कप-2021 की उपविजेता रही है। हकेवि के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस प्रतियोगिता में क्रिकेट टीम के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ही आयोजनों में विश्वविद्यालय में उपस्थित प्रतिभागियों को रोजमर्रा के कार्यों से इतर अपने कौशल के प्रदर्शन का अवसर मिलता है। उन्होंने विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम को प्रतियोगिता के आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दीं।

मैन ऑफ द मैच का खिताब मनोज बिष्ट को मिला

बता दें कि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के बीच गुरूवार को हुए मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मनोज बिष्ट को मिला, जिन्होंने 33 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेली। इसमें 6 चौके शामिल रहे। इसी तरह मनोज ने 4 ओवर में 23 रन देकर विपक्षी टीम के दो विकेट भी चटकाए। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत पूरे विश्वविद्यालय की जीत है और भविष्य में भी इस तरह के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्टाफ को प्रोत्साहित किया जाएगा

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें:  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter