Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Central University,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर गांव जांट में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के गेट नम्बर दो से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांट के लिए हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि बेटा व बेटी दोनों एक समान है और इसके लिए समाज में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है और इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए इस तरह के आयोजन महत्त्वपूर्ण है।

विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई के एएनओ डॉ. रमेश कुमार ने कहा कि इस जागरूकता रैली का आयोजन एनसीसी निदेशालय नई दिल्ली के निर्देश पर किया गया है और यह रैली ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित होगी। डिप्टी एएनओ नरेश कुमार ने बताया कि रैली में एनसीसी कैडेट्स और कक्षा 9वीं से 11वीं के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. बीरपाल सिंह यादव, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ. अमित कुमार, डॉ. रीना स्वामी सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जांट के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp : गुढ़ा व मांडोला में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित

यह भी पढ़ें : Ayushman Card: कचरे के ढेर में मिले हजारों आयुष्मान कार्ड, संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई:एडीसी

यह भी पढ़ें : Rajya Sabha MP Kartikeya Sharma : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बार एसो. को भेजे 5 लाख रुपये

Connect With  Us: Twitter Facebook