Haryana Central University: विकास व सामाजिक परिवर्तन के लिए सकारात्मक सोच जरूरी- प्रो. टंकेश्वर कुमार

0
248
प्रो. टंकेश्वर कुमार
प्रो. टंकेश्वर कुमार

Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Central University,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के समाजशास्त्र विभाग द्वारा विकास व सामाजिक परिवर्तन@ 75: एक प्रतिबिंब विषय पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विकास व सामाजिक परिवर्तन को देखने का नजरिया सदैव शीशे में देखने की तरह होता है।

यदि हम इसे सीधे रूप से देखते हैं तो हमें सही रूप देखने को मिलता है जबकि इसे तिरछा अथवा उल्टा करके देखने पर दिखने वाला प्रतिबिंब कुछ अलग ही रूप में नजर आता है। यही नियम विकास एवं सामाजिक परिवर्तन के स्तर पर भी लागू होता है। आयोजन के उद्घाटन सत्र में विशेषज्ञ के रूप में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. अब्दुल मतीन व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. बिमोल अकोईजम उपस्थित रहे।

कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विकास व सामाजिक परिवर्तन के स्तर पर जब हम आजादी के 75 वर्षों की यात्रा का अवलोकन करते हैं तो इसमें हर तरह के पहलू हमारे समक्ष आते हैं। जरूरत है बेहतर को और बेहतर बनाने और कमियों से सबक लेकर सुधार के प्रयास करने की। हर विकास व बदलाव की यात्रा में कुछ लोग भागीदार बनते हैं और बेहतर के लिए प्रयास करते हैं और कुछ लोग उस सकारात्मक प्रयास की यात्रा में आलोचक बनकर उसके कमजोर व खराब पक्ष को ही उजागर करते रहते हैं।

मेरी समझ में सुधार के लिए कमियों को जानना जरूरी है लेकिन इसके लिए अवश्यक है कि आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। सामाजिक बदलावों के स्तर पर सदैव उल्टी सोच के साथ आलोचनात्मक रवैया अपनाकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। कुलपति ने अपने संबोधन में इस आयोजन को अभी तक की विकास यात्रा के अवलोकन के लिहाज से महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से हमें भविष्य की योजना तैयार करने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम की शुरूआत आयोजन समिति की सदस्य व विभाग की प्रभारी डॉ. टी. लोंग्कोई ने विषय व आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि दो दिन के इस कार्यक्रम में विकास व सामाजिक परिवर्तन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा होगी। सेमिनार के आयोजन में डॉ. युधवीर, डॉ. रीमा गिल व सुश्री तन्वी भाटी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें : Haryana Mahila Vikas Nigam: महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने पर ब्याज दर में 5 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है : डीसी

यह भी पढ़ें : Former Union Minister Kumari Selja:सरकार देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहती है : कुमारी सैलजा

यह भी पढ़ें : Bharatiya Mazdoor Sangh: मजदूर यूनियनों ने सड़कों पर उतकर किया प्रदर्शन,प्रधान मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Connect With  Us: TwitterFacebook