Haryana Central University : हकेवि में गुरु दक्षता कार्यक्रम की हुई शुरुआत

0
146
हकेवि में गुरु दक्षता कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
हकेवि में गुरु दक्षता कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) द्वारा नव नियुक्त संकाय सदस्यों के लिए गुरु दक्षता कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा किया गया। प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने नव नियुक्त संकायों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम के महत्व और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के बारे में चर्चा की।

उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (एनसीईआरटी), नई दिल्ली की पूर्व शैक्षिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सरोज बाला विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। प्रो. सरोज ने पर्यावरण और स्वास्थ्य मुद्दों पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की।

एमएमटीटीसी-सीयूएच के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार व समन्वयक डॉ. अमित कुमार ने बताया कि प्रेरण कार्यक्रम के लिए देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने एफआईपी में पंजीकरण कराया है। उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों सहित आयोजक टीम के सदस्य उपनिदेशक प्रो. सुरेंद्र सिंह, डॉ. संतोष सीएच, डॉ. आरती यादव उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook