Haryana Central University हकेवि में विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन

0
161
विशेषज्ञ वक्ता डॉ. राजेश कुमार शर्मा को सम्मानित करते विभागीय शिक्षक।
विशेषज्ञ वक्ता डॉ. राजेश कुमार शर्मा को सम्मानित करते विभागीय शिक्षक।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University: नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में राजस्थान विश्वविद्यालय के गांधियन अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. राजेश कुमार शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार ने स्वागत भाषण व विशेषज्ञ वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता ने युवा और विकसित भारत का दृष्टिकोण एट 2047 पर विस्तृत विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।

युवाओं की सफल भागीदारी एवं नए-नए विचारों ने राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वोच्च दिया है तथा अपने-अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए मूल-मंत्र विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के द्वारा राष्ट्र को प्रगति के पद पर अग्रसर कर रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण भारत का आदित्य एल-1 मिशन, चंद्रयान-3, शक्तिशाली अर्थव्यवस्था है। कार्यक्रम में मंच का संचालन अतिथि शिक्षक किरण ने किया।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक प्रो. राजीव कुमार सिंह ने अतिथि वक्ता को अपने उत्कृष्ट एवं अमूल्य विचारों से प्रतिभागियों को लाभान्वित करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। इस व्याख्यान में करीब 60 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।

यह भी पढ़ें  : Burglary Staff Team of Karnal Police : करनाल पुलिस की बर्गलरी स्टाफ टीम ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook