Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के रसायन विज्ञान विभाग में पीएच.डी. की शोधार्थी सरिता कुमारी को प्रतिष्ठित डाल्टन ट्रांजेक्शन पोस्टर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्हें यह पुरस्कार अकार्बनिक रसायन विज्ञान में आधुनिक रुझानों पर आयोजित 20वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (एमटीआईसी20) में प्रदान किया गया।

भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलुरु में आयोजित इस सम्मेलन में सरिता कुमारी ने अपने शोध निर्देशक व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सहायक आचार्य डॉ. प्रकाश कानू, विभाग में सहायक आचार्य डॉ. अनंदिता चक्रवर्ती व छात्रा ज्योति शर्मा के साथ हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने रसायन विज्ञान विभाग की शोधार्थी व उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

यहां बता दें कि एमटीआईसी रसायन विज्ञान के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध सम्मेलन है, जो रसायन विज्ञान के विशेषज्ञों को रसायन विज्ञान के क्षेत्रों में हुए विकास पर चर्चा और विचारों का आदान-प्रदान का उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। एमटीआईसी के 2023 संस्करण में अकार्बनिक रसायन विज्ञान के सभी पहलुओं को शामिल किया गया और इसमें दुनिया भर के 500 से अधिक वैज्ञानिकों और शोधार्थियों के व्याख्यान, फ्लैश और पोस्टर प्रस्तुतियों को शामिल किया गया। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से रसायन विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रकाश कानू, डॉ. अनंदिता चक्रवर्ती, शोधार्थी सरिता कुमारी व ज्योति शर्मा ने हिस्सा लिया।

डॉ. प्रकाश कानू ने बताया कि सरिता ने सम्मेलन में हरित रसायन विज्ञान से जुड़े उत्प्रेरण पर एक पोस्टर प्रस्तुत किया। सम्मेलन में निर्णायक मंडल के सदस्यों ने हकेवि शोधार्थी सरिता के काम की खूब सराहना की और उन्हें आयोजन में उनकी प्रस्तुति के लिए डाल्टन ट्रांजेक्शन पोस्टर पुरस्कार से सम्मानित किया। रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार ने शोधार्थी सरिता कुमारी की इस उपलब्धि को उल्लेखनीय बताते हुए प्रतिभागी शिक्षकों व शोधार्थियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें  : International Geeta Jayanti : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती पर पहुंची सवा लाख रुपए की पश्मीना, एक पश्मीना को तैयार करने में लगता है करीब एक साल का समय