हकेवि के डॉ. अमित कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से मिली फैलोशिप

0
348
Haryana Central University
Haryana Central University

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में केमेस्ट्री के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से छह महीने के लिए प्रतिष्ठित एसआईआरई (एसईआरबी इंटरनेशनल रिसर्च एक्सपीरियंस) फैलोशिप प्राप्त हुई है।

 ये भी पढ़ें : दंपति जीवन शुरुआत से पहले उठ गया जनाजा 

प्रो. टंकेश्वर कुमार ने डॉ. अमित कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए दी बधाई

Haryana Central University
Haryana Central University

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने डॉ. अमित कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य की यह उपलब्धि उल्लेखनीय है और अवश्य ही इसके माध्यम से वे फैलोशिप के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। यहां बता दें कि डॉ. अमित कुमार ने नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली व महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक से अपनी पीएच.डी. की है। उन्होंने पोस्टडॉक कुनकुक यूनिवर्सिटी, सिओल, साउथ कोरिया से की है। इसके अलावा डॉ. अमित के नाम तीन पेटेंट भी दर्ज हैं। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह ने डॉ. अमित कुमार को अमेरिका में मिले शोध के इस अवसर के लिए बधाई दी।

प्रो. स्टेफन आर्गेनिग इलैक्ट्रोनिक डिवाइस के विश्वविख्यात वैज्ञानिक है

बताया कि डॉ. अमित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में प्रो. महला स्टेफन के साथ मिलकर काम करेंगे। यहां बता दें कि प्रो. स्टेफन आर्गेनिग इलैक्ट्रोनिक डिवाइस के विश्वविख्यात वैज्ञानिक है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य चयनित उम्मीदवार को दो से छह महीने की अवधि के लिए दुनिया भर के प्रमुख संस्थानों व विश्वविद्यालयों का दौरा कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अग्रणी क्षेत्रों में उच्च अनुसंधान प्रशिक्षण प्रदान करना है। 

ये भी पढ़ें :  श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ संपन्न

ये भी पढ़ें : जाट कॉलेज में यूथ रेडक्रॉस का पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ

ये भी पढ़ें : पंचायती राज चुनावों को सम्पन्न करवाने के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन

Connect With Us : Twitter Facebook