Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (पीपीटी), विभाग के पांच विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित एडेलमैन पैकेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है जिसके परिणामस्वरूप हमें विद्यार्थियों की ऐसी सफलताएं लगातार देखने को मिल रही हैं।

इस कैंपस प्लेसमेंट के अंतर्गत चयनित विद्यार्थी आशीष तंवर, खुशबू, गणेश नाइक, पी भास्कर और अक्षय कुमार यादव इंटर्नशिप अवधि के दौरान लगभग 1.80 लाख प्रति वर्ष के शुरुआती पैकेज के साथ अपनी शुरुआत करेंगे। यह राशि उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाई भी जा सकती है।

अवश्य ही उनके करियर को एडेलमैन पैकेजिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में एक आशाजनक शुरुआत मिलेगी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर आकाश सक्सेना ने इन छात्रों के करियर पथ को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोफेसर आकाश सक्सेना ने कहा कि हम सभी छात्रों को कौशल उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं जो प्लेसमेंट में सहायक है। प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से नियुक्त ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोऑडिनेटर तरूण सिंह का योगदान भी इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में महत्वपूर्ण रहा।

उन्होंने यह सुनिश्चित किया की विद्यार्थी इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुरूप कौशल संपन्न हो। अवश्य ही विद्यार्थियों की यह सफलता विश्वविद्यालय की ओर से जारी समग्र शिक्षा एवं व्यावहारिक कौशल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन प्रोफेसर फूल सिंह ने भी सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें  : Demonstration In Karnal On 9thDecember : करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या के विरोध में 9 दिसंबर को करनाल में प्रदर्शन करेगा राजपूत समाज

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook