Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केंद्र में निःशुल्क यूपीएससी/एचसीएस की कोचिंग हेतु चयनित विद्यार्थियों के मार्गदर्शन व मोटिवेशन हेतु सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एचसीएस टॉपर-2023 श्री अनिल कुमार व उनके मार्गर्शक डॉ. कुलदीप मेहंदीरत्ता विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कोचिंग हेतु चयनित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ श्री अनिल कुमार व डॉ. कुलदीप मेहंदीरत्ता ने यूपीएससी/एचसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। श्री अनिल कुमार ने बताया कि उनकी सफलता का सफ़र तब शुरू हुआ जब उन्होंने अच्छी योजना बनाई और उम्मीद और आत्मविश्वास के साथ कठिनाइयों का सामना किया। डॉ. कुलदीप महेंदीरत्ता ने विद्यार्थियों को सही दिशा में गाइड करने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया।

उन्होंने बताया कि एक सफल छात्र को नियमित पढ़ाई, स्वास्थ्यपूर्ण जीवनशैली और सकारात्मक मानसिकता की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंतरेश कुमार ने अपने मूल्यवान दृष्टिकोण से सभी विद्यार्थियों को मोटिवेट किया और उन्हें सफलता की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया। इस विशेष गतिविधि में, उपस्थित छात्रों को आत्म-मोटिवेशन, स्वयं निगरानी, और ठोस योजना बनाने की जरूरत पर बल दिया गया। इस सत्र से हुई चर्चा ने दिखाया कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से यूपीएससी/एचसीएस जैसी परीक्षा को सफलता से पार किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यार्थियों के साथ संकाय प्रभारी मोहिंदर पाल व सहायक जसवंत शर्मा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : MLA Harvinder Kalyan: नौ साल के कार्यकाल में सरकार ने हर वर्ग को लाभ देने के लिए योजनाएं की तैयार

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook