Haryana Central University : हकेवि में तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

0
155
कार्यशाला में विशेषज्ञ का स्वागत करते विभाग के शिक्षक।
कार्यशाला में विशेषज्ञ का स्वागत करते विभाग के शिक्षक।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नवप्रवर्तन व सृजन विषय पर केंद्रित इस कार्यशाला के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजको को बधाई दी। तीन दिवसीय कार्यशाला में हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक पुनीत राजदान, टेकनोवा के प्रबंधक मोहित सैनी व उपप्रबंधक हिमांशु राठी तथा पार्कसंस पैकेजिंग लिमिटेड के वरिष्ठ महाप्रबंधक कपिल सिंह विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय की अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के प्रभारी श्री संदीप बूरा कार्यशाला के संयोजक व व सहायक आचार्य श्री अनिल कुंडू व सुश्री सुमन कुमारी ने सहसमन्वयक के दायित्व का निर्वहन किया। कार्यशाला के पहले दिन विशेषज्ञ पुनीत राजदान ने प्रतिभागियों को समाचार पत्र उद्योग में गुणवत्ता नियंत्रण और गुणवत्ता आश्वासन के महत्त्व से अवगत कराते हुए इसके विभिन्न मानकों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यशाला के दूसरे दिन विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित मोहित सैनी व हिमांशु राठी ने ऑफसेट प्लेट मेकिंग प्रक्रिया में गुणवत्ता को नियंत्रित करने से संबंधित विभिन्न पहलुओ पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ऑफसेट प्रिंटिंग में प्रयोग होने वाले रसायनों की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी।

कार्यशाला के तीसरे व अंतिम दिन विशेषज्ञ कपिल सिंह ने प्रतिभागियों को पैकेजिंग क्षेत्र की नवीनतम प्रवृत्तियों से अवगत कराया और पैकेजिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के समापन सत्र में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस .प्रतियोगिता का संचालन विभाग की सहायक आचार्य सुश्री सुमन कुमारी ने किया। विभाग के शिक्षकों श्री शम्मी मेहरा, श्री अनिल कुंडू व श्री तरुण सिंह ने कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें : Shri Krishna Kripa Dham की ओर से शहर के करीब 1500 स्वच्छता दूत को दीपावली की दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन