Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शोध भ्रमण

0
162
शोध भ्रमण के दौरान शिक्षक व विद्यार्थी।
शोध भ्रमण के दौरान शिक्षक व विद्यार्थी।

Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने समाजशास्त्रीय अनुसंधान के व्यावहारिक अनुप्रयोगों की समझ विकसित करने के उद्देश्य से चरखी दादरी के चिड़िया गांव का शोध भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। इस शोध भ्रमण से अवश्य ही प्रतिभागियों को विषय की व्यावहारिक पक्षों को जानने-समझने में मदद मिली होगी।

यह शोध भ्रमण विभाग के सहायक आचार्य डॉ. टी. लोंग्कोई, डॉ. युधवीर जैलदार, डॉ. रीमा गिल व सुश्री तन्वी भाटी के निर्देशन में हुआ। इस अनुसंधान भ्रमण का उद्देश्य जाति संबंधों, सामाजिक व आर्थिक संरचनाओं, लैंगिक गतिशीलता, कृषि प्रथाओं और ग्रामीण समाज के बदलते सांस्कृतिक मानदंडों के विभिन्न पहलुओं को जानना-समझना था। इस शोध यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनके जीवन, आकांक्षाओं और संघर्ष के बारे में जाना। इससे विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

इससे उनमें न केवल समाजशास्त्रीय अवधारणाओं की समझ विकसित हुई बल्कि उन्हें शोध प्रक्रिया के वास्तविक उपयोग की जानकारी भी मिली। समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य व शोध भ्रमण के संयोजक डॉ. युधवीर जैलदार ने कहा कि क्षेत्रीय शोध समाजशास्त्र का एक अभिन्न हिस्सा है। इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों के सामाजिक मुद्दों का विश्लेषण करने में कुशलता प्रदान करने में सहायक होते हैं। चिड़िया गांव के शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ग्रामीण समाज के विभिन्न पक्षों को जानने का अवसर प्रतिभागियों को मिला। उन्होंने बताया कि इस शोध भ्रमण में स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, शोधार्थियों व शिक्षकों सहित कुल 28 सदस्यों ने प्रतिभागिता की।

यह भी पढ़ें : Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal : चिराग योजना और नई शिक्षा नीति जनता के हित में नहीं : प्यौदा

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन