Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित

0
175
 वेबिनार में उपस्थित विद्यार्थी।
 वेबिनार में उपस्थित विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज),  Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के वाणिज्य विभाग एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में निवेश जागरूकता विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रूजा सुतारिया विशेषज्ञ के रूप में उपस्थिति रहीं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए बेहद उपयोगी बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता प्रो. रंजन अनेजा ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रो. अनेजा ने वाणिज्य विभाग के द्वारा आयोजित व्याख्यान की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए। विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यान संयोजक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि इस प्रकार के व्याख्यान से विद्यार्थी एवं शोधार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे विद्यार्थियों को संबंधित क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन से अवगत कराया जा सके।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ सुश्री रूजा सुतारिया ने अपने विशेषज्ञ व्याख्यान में प्राचीन में किए जाने वाले निवेश की तुलना वर्तमान में किए जाने वाले निवेश से की और उसका महत्व बताएं। उन्होंने बताया कि कितने प्रतिशत निवेश करने से लाभ हो सकता है और एक बचत में बढ़ावा कैसे लाया जा सकता है और उन्होंने वित्तीय स्थिति में सुधार करने से संबंधित पक्षों से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा और आयोजन समिति में प्रो. सुशीला कुमारी, डॉ. सुमन, डॉ. भूषण सिंह, डॉ. रविंद्र सम्मिलित रहे। कार्यक्रम कें अंत में डॉ. सुमन दहिया ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षक एवं शोधार्थी संगीता, मोहित, अन्नू, प्रेरणा, भावना, काजल, मनीषा, सचिन, मोनिका, हेमलता सहित विभाग के एम.कॉम के विद्यार्थी प्योधी, गौरव, बलवान, निकिता, मुस्कान आदि उपस्थित रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook