Haryana Central University (HKV), Mahendragarh : हकेवि में क्रिप्टो करेंसी एंड ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

0
204
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थी।
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में वाणिज्य विभाग द्वारा क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचैन तकनीक विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों के लिए बेहद उपयोगी बताया। कार्यक्रम में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रो. सूर्यवीर सिंह भानावत विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे।

विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यान के संयोजक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीना ने बताया कि व्याख्यान से विद्यार्थी एवं शोधार्थी अवश्य ही लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि विभाग में भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को वाणिज्य एवं प्रबंध मैं होने वाले वैश्विक परिवर्तनों से रूबरू कराया जा सके।

कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के अधिष्ठाता प्रो. रंजन अनेजा ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. अनेजा ने वाणिज्य विभाग के द्वारा आयोजित व्याख्यान की प्रासंगिकता पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में विशेषज्ञ प्रो. सूर्यवीर सिंह भानावत ने क्रिप्टो करेंसी और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर अपने व्याख्यान के द्वारा वर्तमान वैश्विक चुनौतियां को प्राचीन मौद्रिक प्रणाली से लेकर वर्तमान मौद्रिक प्रणाली की विस्तृत रूप से व्याख्या की।

प्रो. भानावत ने बताया कि मुद्रा प्रणाली में क्या-क्या समस्याएं हैं एवं वैश्विक मुद्रा के रूप में किसी एक देश की मुद्रा का वर्चस्व सौ वर्ष से अधिक नहीं रहता। उन्होंने क्रिप्टो करेंसी एवं ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। व्याख्यान कार्यक्रम की निदेशक प्रो. सुशीला कुमारी सोरिया ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरंसी एवं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी एक ज्वलंत विषय है। इस व्याख्यान से निश्चित ही शोधार्थी एवं विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर विभाग के सहायक आचार्य एवं इस कार्यक्रम की सह संयोजक डॉ. सुमन, डॉ. भूषण एंव शोधार्थी संगीता, मोहित, अन्नू, प्रेरणा, भावना, काजल, मनीषा, सचिन, मोनिका, हेमलता सहित विभाग के एम. कॉम के विद्यार्थी प्योधी, गौरव, बलवान, निकिता, मुस्कान उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े  : Mahendragarh News : आग लगने से खड़ी गाड़ी जलकर राख

यह भी पढ़े  : Mahendra Singh Dhoni बने जियोमार्ट के ब्रांड एंबेसडर

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.