Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार को एनएसएस दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनता विद्या मंदिर गणपत राय रसिवासीया कॉलेज, चरखी दादरी के प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य हमारे युवाओं को समाज से जोड़ना है तथा समाज से जुड़कर उन्हें समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलता है। जिससे समाज के युवाओं की भागीदारी बढ़ती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. यशवीर सिंह ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्र प्रेम तथा राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि में आवश्यक योगदान के साथ ही मानवता के भाव को आकर्षित करते हुए युवा एनर्जी को सकारात्मक करने का महत्व बताया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक गीत व अन्य प्रस्तुतियां भी दी गई। इससे पूर्व में कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि एनएसएस दिवस के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को राष्ट्र के निर्माण में युवाओं के महत्व और उनके मजबूत योगदान के लिए प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में प्रो. डॉ. आनंद शर्मा, प्रो. दिनेश चहल, डॉ. रेनु यादव सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस अधिकारी व सहायक आचार्य डॉ. नीलम ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े : Jain Shwetambar Mahasabha : जगत गुरु हीर सूरीश्वर महाराज की पुण्य तिथि मनाई
Connect With Us: Twitter Facebook