Haryana Central University : हकेवि में हुआ तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
297
हकेवि में तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर विशेषज्ञ के साथ विभागीय शिक्षक।
हकेवि में तीन दिवसीय कार्यशाला के समापन पर विशेषज्ञ के साथ विभागीय शिक्षक।

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर स्टेड प्रो विषय पर तीन दिवसीय व्यावहारिक अनुभव कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान और कौशल विकास को बढ़ाना था। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस प्रकार की कार्यशाला को विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान के लिए उपयोगी बताया।

कार्यशाला में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. विकास गर्ग ने सिविल इंजीनियरिंग के भविष्य को आकार देने में ऐसे व्यावहारिक सीखने के अवसरों के महत्त्व पर जोर दिया तथा कार्यशाला की रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में बेंटले गोल्ड चैनल पार्टनर इनोवेटिव सिस्टल के सीईओ और संस्थापक श्री रोमिंदर सिंह बेदी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। विशेषज्ञ ने स्टेड प्रो के वास्तविक जीवन के अनुप्रयोगों और सिविल इंजीनियरिंग उद्योग में इसके महत्त्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्टेड प्रो न केवल निर्माण में बल्कि विभिन्न उद्योगों में संरचनात्मक अखंडता और दक्षता में योगदान देता है।

कार्यशाला का समन्वय संकाय सदस्यों डॉ. विकास कुमार और डॉ. शिवानी त्यागी ने किया। इसके अलावा ए.टेक. के इंजी. रमेश बिश्नोई, बी.टेक. के हर्ष राज तथा भानु ने कार्यक्रम के आयोजन और क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र का संचालन स्टेड प्रो. विशेषज्ञ भरत सिंघल ने किया। कार्यशाला में इंजीनियरिंग विभाग के विद्यर्थियों ने प्रतिभागिता की।

यह भी पढ़े  : Prevention Of Cyber Crimes : पुलिस ने विद्यार्थियों को बताए साइबर अपराधों की रोकथाम व इससे बचने के उपाय

यह भी पढ़े  : Cyber Awareness Campaign : साइबर अपराधों के बारे में जागरुकता से ही बचाव संभव है

Connect With Us: Twitter Facebook