Haryana Central University : हकेवि में हिंदी पखवाड़े का आयोजन 14 से 27 सितंबर तक

0
144
हिंदी पखवाड़े का पोस्टर जारी करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
हिंदी पखवाड़े का पोस्टर जारी करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
  • कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने जारी किया पोस्टर

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में 14 से 27 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ें का आयोजन किया जा रहा है। हिंदी पखवाड़े के दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों व विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांवों के स्कूली विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में विश्वविद्यालय तेजी से हो रहा अग्रसर

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बुधवार को हिंदी पखवाड़े का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में विश्वविद्यालय तेजी से अग्रसर है। विश्वविद्यालय में इस दिशा में जारी प्रयासों का नतीजा है कि कार्यालयीन गतिविधियों में हिंदी का उपयोग बढ़ा है और नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के माध्यम से विश्वविद्यालय स्थानीय निकायों को भी हिंदी के प्रयोग में सहयोग प्रदान कर रहा है।

कुलपति ने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है और इसका उपयोग अधिक से अधिक होना चाहिए। विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा आयोजन समिति के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में हिंदी पखवाड़े का आयोजन आगामी 14 सितंबर से 27 सितंबर तक किया जा रहा है। आयोजन के दौरान विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों व शोधार्थियों तथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए हुए गांवों के स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता, विश्वविद्यालय शिक्षकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता, शिक्षणेतर कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता व पत्रलेखन व नोटशीट लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान विशेषज्ञ व्याख्यान व हिंदी कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। 27 सितंबर 2023 को समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हिंदी पखवाड़े के पोस्टर जारी करने के अवसर पर प्रो. सुरेंद्र सिंह सहित विश्वविद्यालय के हिंदी अधिकारी शैलेंद्र सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह यादव, डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, डॉ. अमित कुमार, डॉ. देवेंद्र सिंह राजपूत, अमित यादव उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Slum school Mahendragarh: झुग्गी पाठशाला में बच्चों को किए स्टेशनरी एवम् फ्रूट वितरित

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook