Aaj Samaj (आज समाज),  Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय, शिक्षा पीठ, एनसीसी, एनएसएस, वाईआरसी, आरएंडआर द्वारा राष्ट्रीय सैनिक संस्था के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आंध्र प्रदेश सरकार व स्कोडा ग्रुप के सलाहकार श्री राजन छिब्बर, स्पेशल गेस्ट के रूप में वीर चक्र विजेता व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) रंजीत सिंह उपस्थित रहे।

-हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार आयोजित

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आयोजको को सेमिनार के लिए बधाई दी और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसी भी देश व समाज को आगे ले जाने में युवाओं की भूमिका अहम होती है। भारत विश्व का सबसे युवा देश है। नए व विकसित भारत के निर्माण हेतु युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने देश को आगे ले जाने के लिए विद्यार्थियों से तनाव मुक्त रहने का आहवान किया।

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड चार में आयोजित इस सेमिनार की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलगीत व दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। शिक्षा पीठ के प्रो. दिनेश चहल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अतिथियों का परिचय सहायक आचार्य डॉ. रेनु यादव ने प्रस्तुत किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि श्री राजन छिब्बर ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हमें जीवन में हमेशा से दूसरों से आगे निकलने का प्रयास करना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी लग्न व मेहनत के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें गलत का साथ नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने आप को इतना काबिल बनाना चाहिए कि लोग हमारी मांग करें।

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मेजर जनरल (डॉ.) रंजीत सिंह ने कहा कि हमारा देश दुश्मनों से घिरा हुआ है। ऐसे में राष्ट्र प्रथम की नीति अपनाते हुए युवाओं को अनुशासित और रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए। युवा ही देश को आगे ले जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब हम दृढ़ व मजबूत होंगे तभी सही की पहचान कर पाने में सक्षम होंगे। उन्होंने प्रो. टंकेश्वर कुमार ने नेतृत्व में विश्वविद्यालय की प्रगति पर भी हर्ष व्यक्त किया। सेमिनार में स्पेशल गेस्ट के रूप में वीर चक्र विजेता कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी ने विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के नेतृत्व व व्यक्तित्व की प्रशंसा की।

उन्होंने डिजिटल युग में अफवाहों पर ध्यान न देने और तथ्यों को सच्चाई की कसौटी पर परखने का युवाओं से आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा पीठ की अधिष्ठाता प्रो. सारिका शर्मा ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की विभिन्न पीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Awareness Program : जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें : डीसी

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : परमात्मा की प्रदक्षिणा परमात्म स्वरूप की प्राप्ति करने समान: साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook