Haryana Central University : हकेवि में पीएच.डी. कार्यक्रमों में दाखिले हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू

0
214
हकेवि में पीएचडी दाखिला पोर्टल की शुरुआत करते कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार।
हकेवि में पीएचडी दाखिला पोर्टल की शुरुआत करते कुलपति प्रो.टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उपलब्ध पीएच.डी. कार्यक्रमों में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 अगस्त, 2023 से शुरू हो गई है।

आवेदक 29 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में उपलब्ध पीएच.डी. कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदक आगामी 29 अगस्त, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दाखिला पोर्टल की शुरूआत पर कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार व कौशल विकास की दिशा में प्रयासरत है।

दाखिला पोर्टल की शुरूआत के अवसर पर विश्वविद्यालय की सम कुलपति प्रो. सुषमा यादव व कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. फूल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न 32 विभागों में कुल 265 पीएच.डी. की सीटों पर दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आगामी 29 अगस्त, 2023 तक चलेगी। आगामी 01 सिंतबर को प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। इसी क्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर आगामी 03 सितंबर को किया जाएगा और प्रवेश परीक्षा के नतीजे 4 सिंतबर, 2023 को जारी होंगे।

प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद साक्षात्कार हेतु पहली सूची 05 सितंबर, 2023 को घोषित की जाएगी। इस सूची के आधार पर आगामी 11 सिंतबर, 2023 को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। पीएच.डी पाठ्यक्रमों में दाखिले की पहली सूची आगामी 13 सिंतबर, 2023 को जारी होगी। प्रो. फूल सिंह ने बताया कि दाखिले के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cuh.ac.in व https://phd.cuh.ac.in/ से आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय विभिन्न विभागों के प्रमुख, शिक्षक व अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Minister Omprakash Yadav ने राष्ट्रव्यापी सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें : Independence Day : उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook