Haryana Central University : हकेवि में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले हेतु पंजीकरण आज से

0
335
Haryana Central University
Haryana Central University

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2023 के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित नतीजो के बाद विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया अगले चरण में पहुंच गई है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए काउंसलिंग हेतु पंजीकरण आज 24 जुलाई से शुरू हो रही हैं। ऑनलाइन पंजीकरण की यह प्रक्रिया आगामी 30 जुलाई तक जारी रहेगी। पंजीकरण की इस प्रक्रिया के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके आधार पर दाखिले प्रदान किए जायेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।

30 जुलाई तक करवा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

दाखिला प्रक्रिया के संबंध में विश्वविद्यालय के सीयूईटी के नोडल ऑफिसर प्रो. फूल सिंह व डिप्टी नोडल ऑफिसर डॉ. जसवंत सिंह ने बताया कि स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित होने के पश्चात विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज 24 जुलाई से शुरू हो रही है। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 30 जुलाई, 2023 तक करवाया जा सकता है। इसके पश्चात 31 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी तथा श्रेणीवार मेरिट लिस्ट व पहली काउंसलिंग 01 अगस्त को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि दाखिले इच्छुक आवेदक पंजीकरण, सीटों का विवरण, फीस व अन्य दिशा निर्देश आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : DSC Society’s Demand : समस्त DSC समाज ने नौकरियों में शिक्षा की तर्ज पर आरक्षण की की मांग

यह भी पढ़ें : AAP leader Sukhveer Singh : जाखोली गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित : सुखवीर चहल

Connect With Us: Twitter Facebook