Haryana Central University : हकेवि में चार वर्षीय बीए बी.एड पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया शुरू

0
451
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटिड बीए बी.एड पाठ्यक्रम में दाखिले के इच्छुक आवेदकों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम में दाखिले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जा रहे नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी) -2023 के आधार पर करेगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा आयोजित होगी एनसीईटी -2023 की परीक्षा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए चार वर्षीय इंटीग्रेटिड बीए बी.एड पाठ्यक्रम एक अच्छा विकल्प है। विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा पीठ में उपलब्ध इस पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई और आवेदक आगामी 18 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सारिका शर्मा ने बताया कि बीए बी.एड पाठ्यक्रम के अतंगर्त आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कुल 50 सीटें उपलब्ध है जिसमें दाखिल के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। आवेदन जोकि शिक्षण के क्षेत्र में रूचि रखते है और इसमें आगे बढ़ने के इच्छुक है वो इस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय में इस कोर्स के लिए नियुक्त समन्वयक व शिक्षक शिक्षा विभाग में प्रोफेसर नंद किशोर ने बताया कि एनटीए की ओर से एनसीईटी -2023 की परीक्षा के लिए शुरू ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। आगामी 18 जुलाई, 2023 तक चलने वाली इस आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई को परीक्षा के लिए उपलब्ध परीक्षा केंद्र के शहरों की घोषणा की जाएगी। जहां तक आवेदन की बात है तो ऑनलाइन आवेदन व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक www.nta.ac.in व https://ncet.samarth.ac.in/ पर लॉगइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Women And Child Development : 16 जुलाई को महिला एवं बाल विकास मंत्री के आवास पर जन शिक्षा अधिकार मंच करेगा विशाल प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rally In Jagadhri Grain Market : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 29 जून को जगाधरी में होने वाली रैली भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी : कंवरपाल गुर्जर

Connect With Us: Twitter Facebook