- हकेवि में सात दिवसीय कार्यशाला जारी
Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Central University,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार से शुरू हुई मैथमैटिकल मॉडलिंग विद सिमुलेशन इन एप्लाइड साइंसेज विषय पर एक सप्ताह की ऑनलाइन कार्यशाला के तीसरे दिन के पहले तकनीकी सत्र में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला में गणित पीठ के सह आचार्य प्रो. हरीश गर्ग ने ‘निवारक अनुरक्षण निर्धारण और क्रियाएं: एक गणितीय दृष्टिकोण‘ विषय पर अपना व्याख्यान दिया।
दूसरे तकनीकी सत्र में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में गणित विभाग के सह आचार्य प्रो. क्रांति कुमार ने ‘ट्रैफिक फ्लो प्रेडिक्शनः जर्नी फ्रॉम मैथमेटिकल मॉडल्स टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस‘ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए ट्रैफिक फ्लो मॉडल और दैनिक जीवन में उनकी जरूरतों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इसी क्रम में तीसरे तकनीकी सत्र में भारतीय मेट्रोलॉजिकल विभाग, दिल्ली के वैज्ञानिक डॉ. अनिकेन्द्र कुमार ने ‘भारत में वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली‘ पर केंद्रित व्याख्यान दिया। डॉ. कुमार ने वायु गुणवत्ता के प्रभाव और उनके परिणामों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. पवन कुमार, डॉ. शाहजहां, डॉ. अरुण काजला, डॉ. जगजीत व डॉ. रविंदर सिंह व समस्त शोधार्थी उपस्थित रहे।