Aaj Samaj, (आज समाज),Haryana Central University,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ द्वारा संस्कृत विभाग, योग विभाग व शिक्षक शिक्षा विभाग के सहयोग से विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान श्रृंखला के तहत आयोजित यह दूसरा व्याख्यान महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्यः वॉक द टॉक ऑन फिटर मॉम हैप्पी होम पर आधारित रहा। सेना की पूर्व कप्तान सुश्री रितु कुमार सिंह कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।
सुश्री रितु कुमार ने बताया कि किस तरह से गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य कैसे महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने महिलाओं में प्रसव के बाद के अवसादो से निपटने के तरीको पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने मातृ स्वास्थ्य के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह से एक स्वस्थ महिला न केवल अपने परिवार में बल्कि समाज में खुशी ला सकती है।
महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. रेनु यादव ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य पर साल भर व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ. सुमन ने अतिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनीता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. रणबीर सिंह, प्रो. बीरपाल सिंह, डॉ. कमलेश, डॉ. प्रदीप, डॉ. देवेंद्र सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…